Skip links

Rules and Regulations

SANDHYANEED MAANVIYA SEWA SAMITI (21.04.2023)

Vill.-Dhodsar, Jaipur-Sikar Highway, Jaipur – 303712

THE RULES AND REGULATIONS FOR OCCUPANTS OF “SANDHYANEED”

  1. Occupants of all religions, castes & creed who are 60 years old or more can apply for it. The person should be physically and mentally fit and be able to do his/her own works. In special case people with age less than 60 (maximum relaxation of 2 years) years may be allowed, at the discretion of Sandhyaneed Samiti. (Relaxation in age may be given up to 2 years only)
  2. The monthly charges, once deposited, will not be refundable even if the occupant is on leave for the whole month or some days.
  3. The charges decided for the occupants may be increased 5% to 7% every year, which will be applicable from April month.
  4. All the meals, breakfast, Tea and milk will be served at common dining hall only as per the schedule. Menu will be decided by Samiti & will be displayed.
  5. Room service will not be provided to the occupants in any condition. Only sick occupants will be served food in room as per direction of the consultant physician.
  6. In case anybody wants to call doctor from outside, charges are to be paid by himself/herself. Ambulance on call will be available on paid basis.
  7. Washerman & Barber services will be available on call and will be chargeable and to be paid by the occupant only.
  8. Monthly charges for the first month will be taken alongwith security deposit and there after it has to be deposited before beginning of next month.
  9. The occupants should reach common dining hall at scheduled time as fixed by Samiti.
  10. Occupants should take care of cleanliness of their own physical body, clothes & living room.
  11. Non-Veg, alcoholic drinks or intoxicant of any kind are strictly prohibited.
  12. If guests of occupants come to Sandhyaneed then they would be provided breakfast and meal facility on behalf of prescribed charge and time schedule.
  13. The occupant will be responsible for the articles of his/her allotted room. Things should be taken care of by the occupant.
  14. The separate electricity meter is placed for every room. The charges of electricity will be paid by the occupant.
  15. If an occupant takes leave for minimum of 15 days, he/she will get a deduction of Rs. 80/- per day food charges in monthly charges. It will be applicable only when the occupant has taken prior permission for leave.
  16. If any occupant wants to keep a attendant then the prescribed charge and facility for the attendant will be the same as per occupant.
  17. If any occupant wants to stay for trial then the following charges will be payable-

                (i)           Rs. 1000 per person per day for separate flat

                                (Meal expanses will be extra Rs. 400 per person per day)

                (ii)         Rs. 500 per person per day for double occupancy

                                (Meal expanses will be extra Rs. 400 per person per day)

                (iii)        Rs. 3000 per person/per family per day for deluxe suite

                                (Meal expanses will be extra Rs. 400 per person per day)

                The maximum limit of trail period will be 15 days only.

  1. If any occupant wants to withdraw his/her registration from Sandhyaneed, the application for the same is to be given to the samiti before 15 days of leaving date. The security money will be released after 15 days of leaving date. The no dues certificate must be submitted by the occupant at the time of getting security amount.
  2. In case of death, the guardians will be informed and the body will be handed over to them.

                If the occupant does not have any guardian then in that condition the funeral will be carried out as per the declaration done by the occupant at the time of registration.

  1. The security money which has been deposited in Sandhyaneed will be returned to the occupant without interest at the time of leaving and after getting the no-dues.
  2. The occupants are expected to make peaceful environment and they should respect to all religions, castes and creed.
  3. The entry of occupants will be prohibited in fruit yard. No one is allowed to pluck fruits without permission.
  4. The guests come to Sandhyaneed can stay in the guest house by paying Rs. 1000 per day per person if accommodation is available. The arrangement of their food will be possible only on the basis of fixed time and charge (Rs. 400 per person per day) they will have to submit a photocopy of their identity card in the office. The guest will not be allowed to stay in the occupant’s room. Under special circumstances they can stay with the approval of the committee. The prescribe fee will not be deducted.  
  5. For routine checkup of the inmates, doctor will come once in a week.
  6. Inmates are required to declare their illness at the time of admission and hospital and Doctor’s name should also be declared where they are taking the treatment.
  7. Any government taxes/levies as applicable at the time of stay will be charged extra.
  8. Payment is accepted by cash/DD/Local cheque only (subject to realization). No outstation cheques are acceptable.
  9. Facility of basic telephone will be considered only after depositing advance fee.
  10. Residents going out for any reason will have to take permission from office and will have to return back latest by 9 p.m. If norms are not followed by the resident, action can be taken against him/her.

                If he/she repeats it in future then the resident will be asked to vacate the campus.

  1. The occupant can read newspapers and magazines etc. Only at designated place. They are not allowed to carry the same in their own rooms or any other place.
  2. The residents are not allowed to keep costly jewellery and valuable articles in the room. They can keep limited cash only.
  3. Professional and business activities are strictly prohibited in the Sandhyaneed Campus.
  4. No extra electrical equipments are allowed in the rooms except being installed by Samiti. However they can keep personal electric Kettle/Induction heater for hot water.
  5. Once the registration is done then monthly fee will be payable continuously. If a resident does not use daily facility for any reason, no deduction will be made in the fee.
  6. No entry & exit is allowed after 10 PM. Only in exceptional circumstances with prior permission this can be allowed.
  7. Lights/fan/geyser/all taps should be closed if you go out of room. If they are found to be ON then penalty will be levied as decided by the management.
  8. T.V and satellite channel connection will be provided by the Samiti in the rooms but monthly charges for the above will be paid by the occupant.
  9. The facility of fans, geyser, has been provided by the Samiti in each & every room. Besides it desert cooler has been provided in double and four seater room and AC is provided in suites. Room heater if required shall be purchased by the inmate only.
  10. If the information & address as provided by the resident is found wrong after the verification of the police then it will be the sufficient reason to terminate him/her from oldage home.
  11. If resident is found to be doing any antisocial activity, it will be a sufficient reason to remove him/her from old age home.
  12. Residents are not allowed to cook anything in the rooms.
  13. Residents are advised not be have any kind of political interference at the time of admission as well as termination for what so ever reason it may be.
  14. If occupant doesn’t deposit the fee at stipulated time, then he/she will be given one month notice. If the occupant still fails to deposit the fees within notice period then he/she will be asked to leave the old age home. The dues, if any will be recovered from the security deposit.
  15. Sandhyaneed Maanviya Sewa Samiti has absolute powers/rights to amend the rules and regulations from time to time and can add/withdraw any such kind of facilities as promised at the time of registration.
  16. If single person is living in double seated room, he/she has to share the room if second one comes for the same.
  17. It is not the right of the resident to live and get facility in Sandhya Need Senior Care Home it is a humanitarian approach of Sandhyaneed Sewa Samiti. Welfare of senior citizens is our target.
  18. The food items used in the sandhyaneed are of appropriate brands only. It will not be possible for the ashram to arrange any particular brand on demand of a particular resident.
  19. For all legal cases arising out of any kind of dispute the jurisdiction will be only in the court of laws in Jaipur in the state of Rajasthan.

Good wishes and greetings for your joyful and healthy life.

सांध्यनीड़ मानवीय सेवा समिति (संषोधित 21.04.2023)
ग्राम – ढ़ोढसर, जयपुर-सीकर हाईवे, जयपुर – 303712
 
सांध्यनीड़ सीनियर केयर होम के आवासियों हेतु अनिवार्य नियम एवं आचार-संहिता
1. सांध्यनीड़ में पंजीयन हेतु सभी धर्मों व वर्गों के अभ्यर्थियों की न्यूनतम उम्र 60 वर्ष होनी चाहिए और वह शारीरिक एवं मानसिक रूप से स्वस्थ होना चाहिए। विशेष परिस्थितियों में अधिकतम 2 वर्ष तक का उम्र में शैथिल्य का अधिकार प्रबन्धन समिति के पास सुरक्षित रहेगा।
2. प्रतिमाह जमा की गई शुल्क की राशि किसी भी परिस्थिति में वापस लौटाई नहीं जावेगी चाहे आवासी उक्त माह/दिनों में अवकाश पर रहा हो।
3.सांध्यनीड़ के आवासियों हेतु निर्धारित शुल्क में प्रति वर्ष 5 प्रतिषत से 7 प्रतिषत तक शुल्क वृद्वि की जायेगी। यह वृद्वि एक अप्रेल से प्रभावी होगी।
4. सभी भोजन, नाश्ते, चाय व दूध सामूहिक भोजन स्थल पर ही उपलब्ध करवाये जायेंगे। प्रतिदिन का मैन्यू जो समिति निर्धारित करेगी, उसे भोजनशाला के बाहर चस्पा किया जायेगा।
5. किसी भी आवासी को उसके कमरे में भोजन या नाश्ता उपलब्ध करवाया जाना संभव नहीं होगा, केवल अस्वस्थता की स्थिति में चिकित्सक के परामर्श के आधार पर रूम सर्विस उपलब्ध करवायी जायेगी।
6. यदि कोई आवासी अस्वस्थता की स्थिति में बाहर से चिकित्सक को बुलाना चाहे तो इस हेतु खर्च वहन स्वयं आवासी को ही करना होगा। एम्बुलेन्स की सुविधा हेतु शुल्क आवासी द्वारा ही दिया जायेगा।
7. धोबी व नाई की सुविधा हेतु तत्सम्बन्धित सुविधा का शुल्क स्वयं आवासी द्वारा ही देय होगा।
8. मासिक शुल्क प्रथम माह में सिक्योरिटी राशि के साथ और बाद में माह प्रारंभ होने के पहले जमा करवाना होगा।
9. आवासियों को निर्धारित समयानुसार भोजन हेतु निर्धारित स्थान पर पहुंचना होगा।
10. आवासियों को अपनी स्वच्छता एवं अपने कपड़े व कमरे की स्वच्छता का ध्यान रखना होगा।
11. मांसाहार, एल्कोहल एवं नशीली चीजों का सेवन सांध्यनीड़ परिवेश में पूर्णतः वर्जित होगा।
12. आवासी से मिलने आने वाले मेहमानों को चाय, नाश्ते व खाने की सुविधा निर्धारित शुल्क के आधार पर उपलब्ध करवायी जायेगी परन्तु यह सुविधा समिति द्वारा निर्धारित समयानुसार ही उपलब्ध होगी।
13. आवासी को आवंटित कक्ष में दिये गये संसाधनों के रख-रखाव का दायित्व उसका स्वयं का होगा।
14. आवासी के कमरे हेतु अलग विद्युत मीटर लगा हुआ है और उपभोग के अनुसार निर्धारित शुल्क आवासी द्वारा ही देय होगा।
15. यदि आवासी 15 दिन के लिए अवकाश पर जाता है, तो आवासी को अवकाश के दिनों की संख्या के हिसाब से भोजन खर्च पर 100/- रूपये प्रतिदिन के गुणक में मासिक शुल्क में से छूट प्राप्त होगी। यह छूट तभी प्राप्त होगी जब आवासी ने अवकाश पर जाने से पूर्व अवकाश की स्वीकृति ली हो।
16. यदि कोई आवासी अपने लिए परिचारक रखना चाहता है तो परिचारक हेतु निर्धारित शुल्क व सुविधाएं आवासी के समान ही होगी।
17. यदि कोई आवासी ट्रायल हेतु रूकना चाहता है तो निम्नानुसार शुल्क देय होंगे:-
1 –  सैपरेट फ्लैट के लिए 1000 रूपये प्रति व्यक्ति प्रति दिन 
(भोजन खर्च 400 रूपये प्रति व्यक्ति प्रति दिन अतिरिक्त)
2 – व्यक्तियों वाले आवास हेतु 500 रूपये प्रति व्यक्ति प्रति दिन 
(भोजन खर्च 400 रूपये प्रति व्यक्ति प्रति दिन अतिरिक्त)
3 – डीलक्स सुईट का चार्ज 3000 रूपये प्रति व्यक्ति/प्रति परिवार प्रति दिन 
(भोजन खर्च 400 रूपये प्रति व्यक्ति प्रति दिन अतिरिक्त)
ट्रायल अवधि की अधिकतम सीमा 15 दिन की होगी।
18. यदि कोई आवासी अपना नाम सांध्यनीड़ पंजीयन से वापस लेना चाहता है तो सांध्यनीड़ छोड़ने की तिथि के 15 दिन पूर्व उसे इस आशय की सूचना लिखित में कार्यालय को देनी होगी। सांध्यनीड़ छोड़ने के 15 दिन बाद अदेय प्रमाण-पत्र देने पर आवासी को उसकी सिक्योरिटी राशि लौटायी जा सकेगी। यदि आवासी के कक्ष में किसी प्रकार की क्षति पायी जाती है तो उसका खर्च आवासी की सिक्योरिटी राषि से काटा जायेगा।
19. आवासी की मृत्यु हो जाने पर उसके संरक्षकों को सूचित किया जायेगा और पार्थिव शरीर उन्हें दे दिया जायेगा। यदि आवासी का कोई अभिभावक नहीं हो तो अंतिम संस्कार आवासी द्वारा पंजीयन के समय उद्घोषित क्रियापद्धति द्वारा कर दिया जायेगा।
20. सांध्यनीड़ में जमा धरोहर राशि (अमानत राशि) पूर्णतः ब्याजरहित होगी जो सांध्यनीड़ छोड़ने के बाद आवासी को अदेय प्रमाण-पत्र प्रस्तुत करने पर लौटाई जाएगी।
21. सभी आवासियों से अपेक्षा होगी कि वो शांतिपूर्ण माहौल बना कर रखें और सभी धर्मों एवं एक-दूसरे का आदर करें।
22. सांध्यनीड़ के फलों वाले पौधों के परिक्षेत्र में प्रवेश निषेध होगा, बिना स्वीकृति के फल तोड़ने हेतु कोई भी अधिकृत नहीं है।
23. सांध्यनीड़ में पधारे अतिथि, गेस्ट हाउस में आवास उपलब्ध होने पर 1000 रूपये प्रति दिन (प्रति व्यक्ति) शुल्क देकर रूक सकते हैं। उनके भोजन का प्रबन्ध निर्धारित समयानुसार व निर्धारित शुल्क (400 रूपये प्रति व्यक्ति प्रति दिन) के आधार पर ही संभव होगा। उन्हें अपने पहचान पत्र की फोटो-प्रति कार्यालय में अवश्य जमा करवानी होगी। अतिथियों को आवासी के कक्ष में रूकने की अनुमति नहीं होगी। यदि विषेष परिस्थिति में समिति की स्वीकृति से रूकते है तो निर्धारित शुल्क में कटौती नहीं होगी।
24. आवासियों के रूटिन चैकअप हेतु डाॅक्टर की विजिट साप्ताहिक होगी।
25. आवासियों से निवेदन है कि वो पंजीयन के समय ही अपने स्वास्थ्य सम्बन्धित सम्पूर्ण जानकारी समिति को उपलब्ध करवायें, यदि वो किसी गंभीर बीमारी से ग्रसित हैं और नियमित दवाईयाँ ले रहें हैं तो उसकी जानकारी अवश्य देवें।
26. यदि सरकार द्वारा आवासियों हेतु कोई टैक्स लिया जाता है या आवासी की आय कर योग्य है तो वह तद्नरूप आवासियों द्वारा वह देय होगा।
27. शुल्क नकद/डी.डी./लोकल चैक द्वारा ही जमा करवाया जा सकेगा।
28. बेसिक टेलिफोन की सुविधा अग्रिम शुल्क जमा करवाने पर ही विचारणीय होगी।
29. यदि कोई आवासी किसी कारणवश सांध्यनीड़ कैम्पस से बाहर जाता है तो उसे कार्यालय से स्वीकृति प्राप्त करनी होगी और रात 9.00 बजे से पहले वापस आना होगा। यदि कोई आवासी कार्यालय से स्वीकृति प्राप्त किये बिना कैम्पस से बाहर जाता है या रात्रि 9 बजे तक कैम्पस में नहीं लौटता है तो यह नियमों का उल्लंघन माना जाएगा। यदि इस गलती का भविष्य मंे दोहरान किया जाता है, तो उसे आश्रम से निष्कासित किया जा सकता है।
30. आवासी पुस्तकें, पत्र-पत्रिका, अखबार व अन्य पठन सामग्री का लाभ नियत स्थान पर ही प्राप्त कर सकते हैं, इन्हें अपने कक्ष में ले जाकर रखना/पढ़ना वर्जित है।
31. आवासियों से निवेदन है कि वो अपने पास मंहगी ज्वैलरी व अन्य मूल्यवान वस्तुएं नहीं रखें। नकद राशि भी आवश्यकतानुकूल ही रखें।
32. सांध्यनीड़ कैम्पस से किसी भी प्रकार की व्यावसायिक गतिविधि संचालित करना प्रतिबंधित है।
33. सांध्यनीड़ द्वारा आवंटित उपकरणों के अतिरिक्त अन्य किसी भी प्रकार का उपकरण अपने कक्ष में लगाना निषेध होगा।
34. एक बार पंजीयन होने के बाद सम्बन्धित मासिक शुल्क निरन्तरता में देय होगा। यदि कोई आवासी किसी कारण से दैनिक सुविधाओं का उपयोग नहीं करता है तो भी सम्बन्धित शुल्क में कोई कटौती नहीं की जा सकेगी।
35. रात्रि 10.00 बजे के बाद किसी भी आवासी को सांध्यनीड़ कैम्पस से बाहर जाने और अन्दर आने की स्वीकृति नहीं होगी। विशेष परिस्थिति में ही स्वीकृति दिया जाना संभव होगा।
36. अपने कक्ष से बाहर निकलने से पहले लाईट, पंखे, गीजर आदि को बन्द करना आवासी का दायित्व होगा। यदि बन्द कमरे में अनावश्यक रूप से ये उपकरण चालू पाये जाते हैं तो इस हेतु समिति द्वारा निर्धारित पेनेल्टी जमा करवानी होगी।
37. प्रत्येक कक्ष में टेलिविजन एवं केबल/डिस कनेक्शन (उपलब्धता अनुसार) समिति द्वारा उपलब्ध करवाया जायेगा एवं इस हेतु मासिक शुल्क आवासी द्वारा स्वयं देय होगा।
38. संस्था द्वारा प्रत्येक कक्ष में पंखे एवं गीजर की व्यवस्था की गई है। इसके अतिरिक्त किसी आवासी को यदि कूलर एवं एयर कंडीशनर की आवश्यकता हो तो यह सुविधा समिति द्वारा उपलब्ध करवायी जायेगी। यदि आवासी को रूम हीटर की आवश्यकता है तो वह अपने स्वयं के खर्चे पर खरीदेगा।
39. पुलिस द्वारा सत्यापन किये जाने पर यदि आवासी द्वारा दी गई सूचनाएं व पता गलत पाया जाता है, तो यह कारण आवासी के निष्कासन हेतु पर्याप्त होगा।
40. आवासी का किसी भी असामाजिक गतिविधि में लिप्त पाया जाना या नियम विरूद्ध कार्य करना, आश्रम से उसके निष्कासन का पर्याप्त कारण होगा। 
41. आवासियों को अपने कक्ष में कुछ भी पकाने हेतु स्वीकृति नहीं होगी। 
42. सांध्यनीड़ में प्रवेश हेतु एवं किसी आवासी को निष्कासित किये जाने पर बाह्य व राजनैतिक दबाव अपेक्षित नहीं है।
43. यदि आवासी द्वारा निर्धारित समय पर शुल्क जमा नहीं करवाया जाता है, तो इस सन्दर्भ में उसे एक माह का नोटिस दिया जाएगा यदि नोटिस की समय सीमा समाप्त होने तक भी शुल्क जमा नहीं होता है तो सम्बन्धित आवासी के लिए सांध्यनीड़ बुजुर्ग आवास से निष्कासन हेतु यह पर्याप्त कारण होगा।
44. उक्त नियमों, आचार संहिताओं, सुविधाओं व आवास शुल्क में परिवर्तन करने का सम्पूर्ण अधिकार सांध्यनीड़ मानवीय सेवा समिति के पास सुरक्षित रहेगा।
45. क्वनइसम ैमंजमक त्ववउ मंें कोई भी आवासी यदि एकल व्यक्ति के रूप मंे रह रहा है, तो दूसरे आवासी के आने पर उसे अपने साथ रखने से मना नही कर सकता है। 
46. सांध्यनीड़ सीनियर केयर होम मंे रहना व सुविधाएं प्राप्त करना आवासी का अधिकार नहीं है, बल्कि यह सांध्यनीड़ मानवीय सेवा समिति का एक मानवीय दृष्टिकोण है जिसमें सभी आवासियों के साथ समानता का व्यवहार करते हुए उनका अधिकतम कल्याण करना है।  
47. आश्रम में खाद्य पदार्थ उचित ब्रांड एवं मूल्य के ही काम में लिए जाते हैं। किसी आवासी विशेष की इच्छानुसार किसी विशेष ब्रांड व मूल्य की वस्तु अथवा सामग्री का बन्दोबस्त करना आश्रम के लिए मुमकिन नहीं होगा।
48. किसी भी न्यायिक परिवाद के संदर्भ में न्यायिक क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
आपके आनन्दमयी एवं स्वस्थ जीवन हेतु हार्दिक शुभकामनाएँ! 
Previous Next
Close
Test Caption
Test Description goes like this