Skip links

FAQ

किसी भी जाति व धर्म  के अभ्यार्थी जिनकी उम्र 60 वर्ष या इससे अधिक है वह सभी सांध्यनीड में प्रवेश हेतु आवेदन कर सकते हैं

विशेष परिस्थितियों में 60 वर्ष से कम उम्र वाले आवेदकों को सांध्यनीड प्रबंध समिति द्वारा अधिकतम 2 वर्ष तक का उम्र शैथिल्य प्रदान किया जा सकता है

सांध्यनीड बुजुर्ग आवास में सभी आवासियों के स्वास्थ्य की सामान्य जांच के लिए चिकित्सक का मासिक आगमन होता है । विशेष परिस्थिति में चिकित्सक को बाहर से बुलाया जाता है जिसका व्यय स्वयं आवासीय द्वारा  देय होता है, वाहन सुविधा हमेशा उपलब्ध है जिससे आवासी को असामान्य परिस्थिति में नजदीकी अस्पताल में ले जाया जा सकता है |

नाई और धोबी की व्यवस्था सांध्यनीड बुजुर्ग आवास में उपलब्ध है किंतु इसके लिए शुल्क आवासीय द्वारा ही देय होगा |

भोजन एवं नाश्ता निर्धारित समय अनुसार भोजन कक्ष में ही उपलब्ध कराया जाता है। इसके मैन्यू का निर्धारण समिति के द्वारा ही किया जाता है |

नहीं मांसाहार एवं शराब इस प्रकार की सभी नशीली चीजों का सेवन पूर्णत: वर्जित है |

अभ्यार्थी की मांग पर उसे अधिकतम 15 दिनों के लिए परीक्षणाधार पर सांध्यनीड में रहने की अनुमति दी जा सकती है। इस सुविधा का निर्धारित शुल्क आवेदक द्वारा देय होगा।

हां, सांध्यनीड़ में प्रवेश के समय आवासी को अधिकृत सरकारी/गैर सरकारी चिकित्सक द्वारा प्रदत स्वास्थ्य चिकित्सा प्रमाण-पत्र प्रस्तुत करना होगा।

हां, अतिथि निर्धारित अतिथि-गृह में रुक सकते हैं, उन्हें तत्संबंधित शुल्क जमा करवाना होगा। मेहमानों के लिए आवश्यक है कि वो अपने फोटो पहचान-पत्र की सत्यापित प्रति भी जमा करावें।

कक्ष में टेलीविजन सांध्यनीड़ द्वारा उपलब्ध करवाया जाएगा किंतु डिष कनेक्शन उसका संधारण शुल्क एवं मासिक शुल्क आवासी द्वारा देय होंगें।

Previous Next
Close
Test Caption
Test Description goes like this